NIOS Class 10 Hindi Chapter 4
उपमेय एक साहित्यिक और व्याकरणिक अवधारणा है, जिसका उपयोग उपमा अलंकार में किया जाता है। इसका शाब्दिक अर्थ है “जिसके लिए उपमा दी जाए”। उपमेय वह व्यक्ति या वस्तु होती है, जिसकी तुलना किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु से की जाती है।
Share
(क) जिसकी तुलना की जाए उसे उपमेय कहा जाता है।