NIOS Class 10 Hindi Chapter 1
भाषा-प्रयोग-हमारी बोलचाल की भाषा की यह विशेषता होती है कि उसमें तत्सम, तद्भव, क्षेत्राीय और अनेक भाषाओं के शब्द चले आते हैं। उसमें हम मुहावरों का भी प्रयोग करते हैं। इस कहानी में ये सभी बातें मिलती हैं, जैसे- स्रोत् के आधाार पर शब्द के चार भेद हैंµ तत्सम, तद्भव, देशज और आगत
Share
तद्भव- आँखें, खेत, बँसखट शब्द-समूह बेमेल है।