sripal
  • 0
Poll

कवि ने सही वक्त पर जगाने की बात क्यों कही है? NIOS Class 10 Hindi Chapter 12

  • 0

Poll Results

0%(क) दिन का समय गुज़र जाएगा।
0%(ख) फिर उसके जागने का फायदा नहीं होगा।
100%(ग) वह दुनिया के मुकाबले में पिछड़ जाएगा। ( 1 voter )
0%(घ) वह आलसी बन जाएगा।
Based On 1 Vote

Participate in Poll, Choose Your Answer.

NIOS Class 10 Hindi Chapter 12

कवि ने सही वक्त पर जगाने की बात इसलिए कही है क्योंकि समय का महत्व जीवन में अत्यधिक है। यदि व्यक्ति सही समय पर नहीं जागता, तो वह अपने लक्ष्य को पाने में पिछड़ सकता है। कवि के अनुसार, जब कोई सोया हुआ व्यक्ति समय पर नहीं जागता, तो उसे यह एहसास होता है कि अन्य लोग उससे बहुत आगे निकल चुके हैं। इस स्थिति में वह घबरा जाता है और भागकर उन लोगों के साथ जुड़ने की कोशिश करता है, जो पहले से ही आगे बढ़ चुके होते हैं।

Share

1 Answer

  1. (ग) कवि ने सही वक्त पर जगाने की बात कही है क्योंकि अगर सही वक्त पर नहीं जागा तो वह दुनिया के मुकाबले में पिछड़ जाएगा।

    • 62
Leave an answer

Leave an answer

Browse