NIOS Class 10 Hindi Chapter 20 उनको प्रणाम
कविता में “लक्ष्य-भ्रष्ट” का अभिप्राय उन व्यक्तियों से है, जिन्होंने अपने जीवन में उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयास किए, लेकिन किसी कारणवश वे असफल रहे। यह स्थिति उन वीरों की है, जिनके प्रयासों का परिणाम निराशाजनक रहा और उनके लक्ष्य अधूरे रह गए। कवि ऐसे लोगों को प्रणाम करता है, जो अपने साहस और संघर्ष के बावजूद अपने उद्देश्यों को पूरा नहीं कर सके, और इस प्रकार उनकी उपेक्षा की गई।
Share
(ख) कविता में लक्ष्य-भ्रष्ट तीर के लिए प्रयुक्त हुआ है।