NIOS Class 10 Hindi Chapter 12
कवि ने ‘इसे जगाओ’ कविता में सरल और सहज शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे वह सपनों में खोए व्यक्ति को वास्तविकता से परिचित कराना चाहता है। कवि ने प्राकृतिक तत्वों जैसे सूरज, पवन, और पक्षी को माध्यम बनाकर जागरूकता का संदेश दिया है। इन शब्दों के माध्यम से वह यह बताना चाहता है कि समय की अहमियत को समझते हुए सजग रहना आवश्यक है, ताकि व्यक्ति जीवन की सच्चाइयों से बेखबर न रहे।
Share
(घ) ‘इसे जगाओ’ कविता में कवि ने बोलचाल के शब्दों का प्रयोग किया है।