NIOS Class 10 Hindi Chapter 20 उनको प्रणाम
“हिम समाधि” का अर्थ है एक ऐसी स्थिति जिसमें व्यक्ति ने अपने जीवन को पूरी तरह से समर्पित कर दिया हो और वह ध्यान या साधना की गहरी अवस्था में पहुंच गया हो। यह शब्द विशेष रूप से उन योगियों या साधकों के लिए प्रयोग होता है, जिन्होंने अपने शरीर को छोड़कर आत्मा की उच्चतम चेतना में विलीन होने का अनुभव किया है। हिम समाधि का संदर्भ अक्सर उन महान व्यक्तियों की समाधियों से जुड़ा होता है, जिन्होंने अपने ज्ञान और साधना के माध्यम से आत्मा के शाश्वत सत्य को प्राप्त किया।
Share
(ग) हिम समाधि का अर्थ बर्फ के नीचे दब कर मर जाना है।