NIOS Class 10 Hindi Chapter 12 इसे जगाओ
इस कविता में ‘भई’ शब्द का प्रयोग उस व्यक्ति को जगाने के लिए किया गया है जो सचाई से बेखबर और सपनों में खोया हुआ है। कवि का उद्देश्य उसे जागरूक करना और समय की अहमियत बताना है, इसलिए यह संबोधन एक तरह की मित्रता और सहानुभूति को दर्शाता है।
Share
(घ) इस कविता में जगाने के लिए कहा गया है, जो सच से बेख़बर है।