Suresh
  • 0

लेखिका ने गिल्लू पाठ के आरंभ में ही सोनजुही की पीली कली को क्यों याद किया है- उल्लेख कीजिए। NIOS Class 10 Hindi Chapter 3

  • 0

NIOS Class 10 Hindi Chapter 3

सोनजुही में आज एक पीली कली लगी है। इसे देख कर अनायास ही उस छोटे जीव का स्मरण हो आया जो इस लता की सघन हरीतिमा में छिप कर बैठता था और फिर मेरे निकट पहुँचते ही कंधो पर कूद कर मुझे चैंका देता था। तब मुझे कली की खोज रहती थी, पर आज उस लघुप्राण की खोज है।

Share

1 Answer

  1. सोनजुही की पीली कली और गिल्लू का संबंध: सोनजुही की पीली कली और गिल्लू का गहरा संबंध है। गिल्लू अक्सर सोनजुही की लता में छिपकर बैठता था और लेखिका को चौंकाता था। जब लेखिका ने सोनजुही की पीली कली को देखा, तो उसे गिल्लू की याद आ गई।

    • 13
Leave an answer

Leave an answer

Browse