मिस्र देश का बार-बार जिक्र करने से गौरैया के चरित्र की किस बात का पता लगता है? NIOS Class 10 Hindi Chapter 13
NIOS Class 10 Hindi Chapter 13 सुखी राजकुमार
मिस्र देश का बार-बार ज़िक्र करने से गौरैया के चरित्र की यह बात सामने आती है कि वह अपने अतीत को भूली नहीं है और उसे अपने पुराने घर, देश और अनुभवों की यादें बनी रहती हैं। यह दर्शाता है कि गौरैया का मन भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है और वह अपने पुराने स्थानों, संस्मरणों और स्वाभाविक स्वतंत्रता को लेकर सदा सचेत रहती है। इससे गौरैया की जड़ें और पहचान को लेकर गहरी भावना व्यक्त होती है।
Share
(घ) मिस्र देश का बार-बार ”जिक्र करने से गौरैया के चरित्र की अनोखेपन और ऐश्वर्य के प्रति लगाव का पता लगता है।