sripal
  • 0
Poll

माँ बाप का कर्जा तो जन्म भर भरा जाता है, बहादुर के इस कथन से पता लगता है कि NIOS, Class 10, Hindi, Chapter 1

  • 0

Poll Results

40%(क) उसे माँ-बाप द्वारा लिया गया कर्जा चुकाना है। ( 4 voters )
40%(ख) उसे माँ-बाप के प्रति अपने कर्तव्य का बोध है। ( 4 voters )
20%(ग) उसके माँ-बाप जीवन भर कर्ज चुकाते रहे। ( 2 voters )
0% (घ) उसने माँ-बाप से बहुत सारा पैसा लिया है।
Based On 10 Votes

Participate in Poll, Choose Your Answer.

NIOS, Class 10, Hindi, Chapter 1

निर्मला कभी-कभी उससे पूछती थी – बहादुर, तुमको अपनी माँ की याद आती है?
नहीं।
क्यों?
वह मारता क्यों था?-इतना कहकर वह ख़ूब हँसता था, जैसे मार खाना ख़ुशी की बात हो।
तब तुम अपना पैसा माँ के पास कैसे भेजने को कहते हो?
माँ-बाप का कर्जा तो जन्म भर भरा जाता है – वह और भी हँसता था।

Share

1 Answer

  1. ’माँ बाप का कर्जा तो जन्म भर भरा जाता है,’ बहादुर के इस कथन से पता लगता है कि उसे माँ-बाप के प्रति अपने कर्तव्य का बोध है।

    • 29
Leave an answer

Leave an answer

Browse