Suresh
  • 0

निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिएः इस मार्ग से गिल्लू ने बाहर जाने पर सचमुच ही मुक्ति की साँस ली। NIOS Class 10 Hindi Chapter 3

  • 0

NIOS Class 10 Hindi Chapter 3 गिल्लू

इस मार्ग से गिल्लू ने बाहर जाने पर सचमुच ही मुक्ति की साँस ली।

यह वाक्य गिल्लू की स्वतंत्रता की प्राप्ति को संदर्भित करता है। जब गिल्लू ने खिड़की की जाली का एक कोना खोलकर बाहर जाने का रास्ता ढूंढ़ लिया, तो उसे महसूस हुआ कि अब वह स्वतंत्र है, और इस स्वतंत्रता से उसे मानसिक शांति और राहत मिली। यह गिल्लू के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव है, जहां उसने बंधनों से मुक्ति पाई और प्रकृति से जुड़ने की स्वतंत्रता प्राप्त की।

 

Share

1 Answer

  1. गिल्लू को जाली के पास बैठकर अपनेपन से बाहर झाँकते देख कर लेखिका को लगा कि इसे मुक्त करना आवश्यक है। लेखिका ने कीलें निकालकर जाली का एक कोना खोल दिया और इस मार्ग से गिल्लू ने बाहर जाने पर सचमुच ही मुक्ति की साँस ली।

    • 13
Leave an answer

Leave an answer

Browse