NIOS Class 10 Hindi Chapter 8
तालाब के तल में भूरी घास लहरियाँ इसलिये लेती हैं क्योंकि पानी में हलचल या तरंगें आने पर ये घासें हल्की सी हिलने लगती हैं। जब पानी में हल्की सी ब्रीज़ या कोई अन्य कारण से लहरें उठती हैं, तो तल में उगी घास भी लहरों के साथ अपनी स्थिति बदलती है, जिससे लहरियाँ उत्पन्न होती हैं। यह प्राकृतिक प्रक्रिया है।
Share
(क) तालाब के तल में भूरी घास लहरियाँ लेती है? क्योंकि तालाब का पानी हिलता है।