गोबरधनदास द्वारा अपने गुरु जी को पुकारने का उद्देश्य था- NIOS Class 10 Hindi Chapter 15
NIOS Class 10 Hindi Chapter 15
गोबरधनदास द्वारा अपने गुरु जी को पुकारने का उद्देश्य था अपने प्राणों की रक्षा करना। जब उसे बिना किसी अपराध के फांसी पर चढ़ाने का आदेश दिया गया, तो उसने गुरु जी की बात याद की, जिसमें उन्होंने अंधेर नगरी में न रहने की चेतावनी दी थी। गोबरधनदास ने समझा कि उसकी स्थिति गंभीर है और उसने गुरु जी को पुकारकर मदद मांगी, यह दर्शाते हुए कि वह अपनी गलती का एहसास कर चुका है।
Share