Suresh
  • 0
Poll

गिल्लू रेखाचित्र की भाषा में कौन-सा गुण नहीं है- NIOS Class 10 Hindi Chapter 3

  • 0

Poll Results

0%(क) सहजता
33.33%(ख) सरसता ( 1 voter )
33.33%(ग) दृश्यात्मकता ( 1 voter )
33.33%(घ) जटिलता ( 1 voter )
Based On 3 Votes

Participate in Poll, Choose Your Answer.

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, कक्षा 10 हिंदी, अध्याय 3 गिल्लू

गिल्लू रेखाचित्र की भाषा में कठिनता का गुण नहीं है। महादेवी वर्मा ने इस रेखाचित्र में सरल, सहज और सरस भाषा का प्रयोग किया है, जिससे पाठक आसानी से समझ सकें। उनकी लेखनी में भावनाओं का प्रवाह और शब्दों की सरलता प्रमुख है, जो इसे सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए सुलभ बनाती है। इस प्रकार, गिल्लू की भाषा में जटिलता या कठिनाई का अभाव है, जो इसे एक आकर्षक और प्रभावशाली रचना बनाता है।

Share

1 Answer

  1. (घ) ‘गिल्लू’ रेखाचित्र की भाषा में जटिलता गुण नहीं है।

    • 12
Leave an answer

Leave an answer

Browse