NIOS Class 10 Hindi Chapter 8
एक काले माथे वाली चालाक चिडि़या भी अपने सफ़ेद पंख फैला कर तालाब की सतह पर झपट कर पानी के भीतर से एक उजली सफ़ेद मछली को अपनी पीली चोंच में दबाकर आकाश में उड़ जाती है। यहाँ काले माथे वाली चिडि़या को चतुर लोगों की पहचान बताया गया है।
Share
(ख) काले माथे वाली चिडि़या चालाक लोगों की प्रतीक है।