sripal
  • 0
Poll

कल्पना की दुखद मृत्यु के पश्चात् भारत के प्रधानमंत्री ने विशेष घोषणा की कि- NIOS Class 10 Hindi Chapter 6

  • 0

Poll Results

0%(क) कल्पना को सभी भारतीय वैज्ञानिक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
50%(ख) मेट-सेट अब कल्पना-1 के नाम से जाना जाएगा ( 1 voter )
0%(ग) हमें ऐसे ख़तरे आगे भी उठाते रहने होंगे।
50%(घ) अंतरिक्ष से जुड़े शोध-कार्य कभी भी रुकने नहीं चाहिए। ( 1 voter )
Based On 2 Votes

Participate in Poll, Choose Your Answer.

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, कक्षा 10, हिंदी, अध्याय 6, भारत की ये बहादुर बेटियाँ

कल्पना के इस दुर्भाग्यपूर्ण अंत से पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई। भारतीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में कल्पना के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए घोषणा की कि उनकी स्मृति में अंतरिक्ष-यान ‘मेट सेट’ का नाम ‘कल्पना-1’ रखा जाएगा। इस प्रकार अदम्य साहस, दृढ़ इच्छा शक्ति और कर्तव्य-निष्ठा के बल पर भारत की बेटी कल्पना ने न सिर्फ महिला जाति का नाम ऊँचा किया, बल्कि पूरे देश का नाम भी विश्व-इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित कर दिया।

Share

2 Answers

  1. कल्पना चावला की दुखद मृत्यु के पश्चात्, भारत के प्रधानमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी उपलब्धियों को देश के लिए गौरव बताया। उन्होंने घोषणा की कि कल्पना चावला की स्मृति में विज्ञान, अंतरिक्ष अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल की जाएगी। इसके साथ ही, अंतरिक्ष विज्ञान में युवाओं को प्रेरित करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी, ताकि उनकी तरह और भी भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में योगदान दे सकें।

    • 17
  2. (ख) कल्पना की दुखद मृत्यु के पश्चात् भारत के प्रधानमंत्री ने विशेष घोषणा की कि- मेट-सेट अब कल्पना-1 के नाम से जाना जाएगा।

    • 0
Leave an answer

Leave an answer

Browse