NIOS Class 10 Hindi Chapter 2
जो जल बाढ़ै नाव में, घर में बाढ़ै दाम ।
दोऊ हाथ उलीचिए, यही सयानो काम ।। 4।।
कबीर के इस दोहे में यह शिक्षा है कि जैसे नाव में पानी अधिक हो जाए, तो उसे बाहर निकालना ही समझदारी है, वैसे ही अगर घर में धन अधिक हो जाए, तो उसे लोगों की भलाई और जरूरतमंदों की सहायता में खर्च करना चाहिए। कबीर का यह संदेश है कि अति किसी चीज की भी अच्छी नहीं होती, और धन को परोपकार में लगाना ही समझदार व्यक्ति का कर्तव्य है।
Share
(ख) कबीर ने दोहे में जल की तुलना धन से की है।