कबीर के अनुसार ऊँचे कुल में जन्म लेने पर भी आदमी निंदा का पात्र होता है, जब वह- NIOS Class 10 Hindi Chapter 2
NIOS Class 10 Hindi Chapter 2
ऊँचे कुल का जनमिया, करनी ऊँच न होइ ।
सुबरन कलस सुरा भरा, साधू निंदै सोइ ।। 1।।
कबीर के अनुसार, ऊँचे कुल में जन्म लेने पर भी आदमी निंदा का पात्र होता है, जब वह अच्छे कर्म नहीं करता। अच्छे कर्मों की अनुपस्थिति में व्यक्ति की सच्ची महानता संदिग्ध हो जाती है, जैसे सोने के पात्र में शराब भरने पर उसकी निंदा होती है।
Share
(क) कबीर के अनुसार ऊँचे कुल में जन्म लेने पर भी आदमी निंदा का पात्र होता है, जब वह अच्छे कर्म नहीं करता।