NIOS Class 10 Hindi Chapter 18 नाखून क्यों बढ़ते हैं?
आदमी की पूँछ झड़ गई क्योंकि विकास के क्रम में वह शारीरिक संरचना में बदलाव के साथ दो पैरों पर चलने लगा। जब मनुष्य ने सीधा खड़ा होकर चलना शुरू किया, तो संतुलन बनाए रखने के लिए पूँछ की आवश्यकता समाप्त हो गई। इसके साथ ही, पेड़ों पर झूलने और चढ़ने की आदत भी कम हो गई, जिससे पूँछ का महत्व घट गया और समय के साथ यह शरीर से विलुप्त हो गई।
Share
(ख) आदमी की पूँछ झड़ गई क्योंकि वह अनुपयोगी थी।