sripal
  • 0

बहादुर घर से क्यों भागा था? NIOS Class 10 Hindi Chapter 1

  • 0

NIOS Class 10 Hindi Chapter 1 Bahudr

बहादुर घर से भागा क्योंकि उसकी माँ उसे लगातार मारती थी माँ को बहादुर से ज्यादा प्यार भैंस से था। बहादुर द्वारा बहिंस की पिटाई उसकी माँ को सहन नहीं हुई थी जिस कारण उसने बहादुर को बुरी तरह से पिटा था।

 

Share

1 Answer

  1. बहादुर घर से दो बार भागता है प्बरथम अपने घर से तथा दूसरी बार लेखक के घर से दोनों के पीछे कारण निम्नलिखित हैं:
    बहादुर अपने घर से भागने का निर्णय कई कारणों से लिया। मुख्यतः, एक दिन उसने अपनी माँ की प्यारी भैंस को बहुत मारा। जब उसकी माँ को इस बात का पता चला, तो उसने बहादुर को डंडे से पीटा, जिससे बहादुर का मन माँ से उचट गया। इस मारपीट के बाद वह रातभर जंगल में छिपा रहा और सुबह होते ही चुपके से कुछ रुपये लेकर घर से भाग गया।
    इसके अलावा, लेखक के घर में भी बहादुर को प्रताड़ित किया गया। वहाँ लेखक के बेटे और पत्नी ने उसे बार-बार पीटा और उसके ऊपर झूठे आरोप भी लगाए। इन सभी कारणों से वह मानसिक रूप से परेशान हो गया और अंततः घर छोड़ने का फैसला किया।

    • 24
Leave an answer

Leave an answer

Browse