NIOS Class 10 Hindi Chapter 6 भारत की ये बहादुर बेटियाँ
जब अमेरिका के अंतरिक्ष यान कोलंबिया के दूसरी बार अंतरिक्ष में जाने का कार्यक्रम बना, तो एक बार फिर कल्पना को उसके अभियान-दल में शामिल किया गया। 16 जनवरी, 2003 को कल्पना एक बार फिर श्केनेडी अंतरिक्ष केंद्र’ से अंतरिक्ष की यात्राा पर निकल पड़ीं। 16 दिन के इस अभियान में 80 प्रयोग किए गए, जिनमें मानव-शरीर, कैंसर कोशिकाओं की परीक्षा और कीट-पतंगों पर भारहीनता संबंधाी प्रयोग शामिल थे। 29 जनवरी, 2003 को इस अभियान-दल के यात्रिायों ने अपने इस मिशन को कामयाब बताया।